{"_id":"641fe3f823c96a76cb0bae03","slug":"saptahik-kumbh-rashifal-27-march-02-april-weekly-aquarius-horoscope-in-hindi-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aquarius Weekly Horoscope (27 March-02 April): जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Aquarius Weekly Horoscope (27 March-02 April): जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह?
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Sun, 26 Mar 2023 11:59 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचने की जरूरत रहेगी। ऐसे में काम को कल पर टालने की प्रवृत्ति से बचें, अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचने की जरूरत रहेगी। ऐसे में काम को कल पर टालने की प्रवृत्ति से बचें, अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की संभावना दिखई दे तो ऐसा करने में बिल्कुल संकोच न करें। मसलन, भूमि-भवन से जुड़े विवाद को यदि कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी बातचीत से सुलझा सकें तो बेहतर रहेगा। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के मध्य का समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आपको धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी योजना या कारोबार में धन बहुत सोच-समझकर लगाना चाहिए, अन्यथा बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा में अपने सामान और सेहत का खूब ख्याल रखें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। वैवाहिक जीवन को सुखी बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की जरूरतों की अनदेखी न करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में सात बार चालीसा का पाठ करें। शनिवार के दिन सफाईकर्मी को काले चने या चाय की पत्ती का दान करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।