{"_id":"647c356c06649d0816097753","slug":"saptahik-kumbh-rashifal-05-11-june-weekly-aquarius-horoscope-in-hindi-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aquarius Weekly Horoscope (05-11 June): जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Aquarius Weekly Horoscope (05-11 June): जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह?
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Mon, 05 Jun 2023 11:24 AM IST
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में जहां आपको अपने कामकाज या निजी जीवन में कुछेक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तो वहीं उत्तरार्ध में चीजें आपको पटरी पर लौटती हुई नजर आएंगे। कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपने कार्यक्षेत्र में किसी से उलझने की बजाय छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा। इस दौरान संतान से संबंधित कुछेक चिंताएं आपके मन को कचोटती रहेंगी। धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आपको आय के अतिरिक्त स्रोत तलाशने पड़ेंगे। यदि आपने अपने किसी कार्य या कारोबार के लिए पहले कहीं से कर्ज ले रखा है तो उसे उतारने की चिंता आपको सतायेगी। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी या फिर अनुभवी व्यक्ति की मदद से आप अपनी समस्याओं का बहुत हद तक समाधान खोजने में कामयाब होते नजर आएंगे। कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। इस दौरान आपको अपनी वाणी पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखना होगा। यदि आप नाप तौल कर बोलते हैं तो आपको उसका विशेष लाभ मिलेगा। प्रेम संबंध में इस सप्ताह सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। अपने रिश्ते में किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पनपने दें और लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय लाइफ पार्टनर के लिए जरूर निकालें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी को चूरमा का भोग लगाकर चालीसा का सात बार पाठ करें और उनके चरणों से सिंदूर लेकर माथे पर तिलक लगाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।