{"_id":"647816622dd4c7bcfe075b45","slug":"astro-tips-for-thursday-guruwar-ke-upay-get-peace-and-properties-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Astro Tips: बृहस्पतिवार के दिन कर लें ये उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Astro Tips: बृहस्पतिवार के दिन कर लें ये उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी
अनीता जैन ,वास्तुविद
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Thu, 01 Jun 2023 09:24 AM IST
सनातन धर्म में बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु ग्रह की पूजा-उपासना के लिए समर्पित है। हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार माना गया है। जिस किसी पर श्री हरि की कृपा बरसती है, उसे जीवन में कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं होती है। वहीं ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति को देवताओं का ‘गुरु’ माना गया है, जिनके कुंडली में शुभ होने पर व्यक्ति भाग्यशाली और सुंदर व्यक्तित्व वाला होता है। देवगुरु बृहस्पति की कृपा से वह उच्च शिक्षित, धार्मिक और सदाचारी होता है और उसे जीवन में कदम–कदम पर सौभाग्य का साथ मिलता है, लेकिन कुंडली में बृहस्पति के कमजोर होने पर उसे जीवन में तमाम तरह की परेशानियां जैसे शिक्षा, विवाह आदि में बाधा, सुख सौभाग्य में कमी आती है। पीपल, पीला रंग, सोना, हल्दी, चने की दाल, पीले फूल, केसर, गुरु, पिता, वृद्ध पुरोहित, विद्या और पूजा-पाठ यह सब बृहस्पति के प्रतीक माने गए हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए।
कार्यों में सफलता के लिए
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु के लिए समर्पित होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति आती है। पूजा में पीला चन्दन,पीले पुष्प एवं पीली मिठाई का प्रयोग करें। यदि बहुत मेहनत करने के बावजूद आपको कार्यों में सफलता न मिल रही हो और आर्थिक कष्टों ने आपको घेर रखा हो तो भगवान विष्णु को प्रसन्न करने करने और बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए इस दिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें एवं वृहस्पतिवार का व्रत करके भगवान् विष्णु की पूजा करें। श्रद्धा से यह उपाय करने पर निश्चित रूप से बाधाएं दूर होंगी और धीरे-धीरे आपको कार्यों में सफलता मिलेगी।
शीघ्र विवाह के लिए
केले के पेड़ में भगवान बृहस्पति का निवास होता है इसलिए इस दिन केले के पेड़ की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। गुरुवार के दिन केले की पेड़ की विधिवत पूजा करनी चाहिए। साथ ही इसकी जड़ पर चने की दाल और गुड़ का भोग लगाना चाहिए, ऐसा करने से विवाह में आ रही हर अड़चनें दूर होती हैं।भगवान की प्रसन्नता के लिए घी का दीपक प्रज्वलित करें। व्रत किया है तो विष्णु जी की कथा का पाठ अवश्य करें।
आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए
गुरुवार को सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करें। इसके बाद तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी, साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए,इससे भगवान विष्णु आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। गुरुवार के दिन धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए, इससे पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है।
सुख-शांति के लिए
गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव के लिए सुबह के समय स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ पीले रंग के वस्त्र धारण करें,ऐसा करने से गुरु ग्रह प्रबल होता है। इस दिन लाल या काले वस्त्र भूलकर भी धारण न करें।चने की दाल,गुड़, हल्दी, पीली मिठाई, मक्के का आटा, मुनक्का, पीले फल व फूल जैसी पीली चीजों का गुरुवार के दिन दान करने से जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है,जीवन में सुख-शांति आती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।