Hindi News
›
Astrology
›
Palmistry
›
Hastrekha vigyan Palmistry these lines on your palm make you rich person in Hindi
{"_id":"646759fc6cf25f13ad093e06","slug":"hastrekha-vigyan-palmistry-these-lines-on-your-palm-make-you-rich-person-in-hindi-2023-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palmistry 2023 : अगर आपकी हथेली पर भी बन रहे हैं ये योग, जीवनभर नहीं होगी कभी पैसों की कमी","category":{"title":"Palmistry","title_hn":"हस्तरेखाएं","slug":"palmistry"}}
Palmistry 2023 : अगर आपकी हथेली पर भी बन रहे हैं ये योग, जीवनभर नहीं होगी कभी पैसों की कमी
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:29 AM IST
हस्तरेखा मान्यताओं के अनुसार, हथेली की रेखाओं से व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। रेखाएं व्यक्ति के जीवन का भविष्य दर्शाती हैं । ऐसा माना जाता है कि हमारी रेखाएं हर दिन बदलती है और व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उसे उसका फल भी मिलता है।
Palmistry 2023: हथेली को पढ़कर लक्षण का वर्णन और भविष्य बताने की कला है जिसे हस्तरेखा अध्ययन या हस्तरेखा शास्त्र भी कहा जाता है। इस कला का प्रयोग कई सांस्कृतिक विविधताओं के साथ दुनिया भर में देखा जाता है। जो हस्तरेखा पढ़ते हैं,उन्हें आम तौर पर हस्तरेखाविद्, हस्तरेखा विश्लेषक या हस्तरेखा शास्त्री भी कहा जाता है। हस्तरेखा मान्यताओं के अनुसार, हथेली की रेखाओं से व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। रेखाएं व्यक्ति के जीवन का भविष्य दर्शाती हैं । ऐसा माना जाता है कि हमारी रेखाएं हर दिन बदलती है और व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उसे उसका फल भी मिलता है। कुछ जातक की हथेली पर ऐसी रेखाएं भी होती है, जो जातक को धनवान बनाती है। आइए जानते हैं हस्तशास्त्र के अनुसार हथेली में छिपी ऐसी रेखाओं के बारे में जो शुभ योग का निर्माण करता है और व्यक्ति को धनवान बनाता है।
हथेली में बन रहे ये योग बना सकते हैं आपको धनवान धनपति योग
हस्तरेखा विज्ञानं के अनुसार अगर आपकी हथेली पर जीवन रेखा भाग्यरेखा से दूर है,तो ये धनपति योग बनाता है। जिस व्यक्ति की हथेल्ली पर ऐसी रेखा होती है वो बहुत भाग्यशाली और धनी होते हैं ।
लक्ष्मी योग
यदि आपकी हथेली पर शुक्र पर्वत पर कमल का चिह्न है तो ऐसे व्यक्ति धन के साथ पद प्रतिष्ठा भी प्राप्त करते हैं। इतना hi नहीं ये अपने साथ रहने वाले लोगों का भी भाग्योदय करने का सामर्थ्य रखते हैं ।
भाग्यलक्ष्मी योग
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार के अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर भाग्य रेखा सूर्य पर्वत पर आकर रुक जाए, तो ये भाग्यलक्ष्मी योग बनाता है। ऐसे लोगों को सभी प्रकार के सुख की प्राप्ति होती है और इनके जीवन में मान- सम्मान हो या सुख-समृद्धि किसी भी चीज़ की कमी नहीं रहती ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।