Hindi News
›
Astrology
›
Nirjala Ekadashi 2023 Upay these remedies may give mukti from pitru dosh in Hindi
{"_id":"64732373a487e95b0a020e24","slug":"nirjala-ekadashi-2023-upay-these-remedies-may-give-mukti-from-pitru-dosh-in-hindi-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी के दिन करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी के दिन करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 28 May 2023 03:18 PM IST
एकादशी व्रत श्री विष्णु को समर्पित है और निर्जला एकादशी के दिन भी उनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है। इस व्रत में पारण से पहले जल भी ग्रहण नहीं किया जाता। निर्जला एकादशी के दिन यदि कुछ उपाय अपनाए जाएं तो व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि आती है।
Nirjala Ekadashi 2023 Upay: हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाता है। निर्जला एकादशी व्रत सभी एकादशियों में महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष निर्जला एकादशी 31 मई को मनाई जा रही है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व माना गया है। एकादशी व्रत श्री विष्णु को समर्पित है और निर्जला एकादशी के दिन भी उनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है। इस व्रत में पारण से पहले जल भी ग्रहण नहीं किया जाता। निर्जला एकादशी के दिन यदि कुछ उपाय अपनाए जाएं तो व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि आती है। आइए जानते हैं निर्जला एकादशी के दिन अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में।
निर्जला एकादशी में करें ये उपाय
यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो उससे मुक्ति पाने के लिए एकादशी के दिन पानी का दान करें,संभव हो तो रास्ते में प्याऊ लगावाएं।
निर्जला एकादशी के दिन पानी,शरबत,पीले वस्त्र,फल और चप्पल का दान करना चाहिए।
निर्जला एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाएं और 11 बार तुलसी की परिक्रमा करने से घर में सुख समृद्धि आती है।
निर्जला एकादशी के दिन यदि व्रत कर रहे हैं तो पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु का पूजन करें। पूजा करते समय ‘ॐ नमो वासुदेवाय’ मंत्र का जाप अवश्य करें।
निर्जला एकादशी के दिन भोग के लिए पंजीरी का प्रसाद बनाते समय इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इस उपाय से परिवार में आ रही कठिनाइयां दूर होती हैं ।
जल दान करने का मंत्र
निर्जला एकादशी के दिन व्रती या जो व्रत नहीं भी रखते हैं मिट्टी का घड़ा जिसमें पानी भरा हो उन्हें किसी भी ज़रूरत मंद व्यक्ति को दान करना चाहिए। दान करते समय नीचे दिए गये मंत्र का जाप करें।
देवदेव हृषिकेश संसारार्णवतारक।
उदकुंभप्रदानेन नय मां परमां गतिम्॥
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।