{"_id":"647da71adf0fc005dd0ac0a6","slug":"feng-shui-tips-for-money-water-fountain-in-east-direction-at-home-in-hindi-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Feng Shui Tips: जीवन में तरक्की चाहते हैं तो घर के इस कोने में लगाएं वाटर फाउंटेन, आएगा पैसा ही पैसा","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
Feng Shui Tips: जीवन में तरक्की चाहते हैं तो घर के इस कोने में लगाएं वाटर फाउंटेन, आएगा पैसा ही पैसा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Mon, 05 Jun 2023 02:43 PM IST
वास्तु टिप्स की तरह ही फेंगशुई में भी कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो कि जीवन से निगेटिविटी को दूर करते हैं और खुशहाली लेकर आते हैं। आइये जानते हैं वॉटर फाउंटेन से जुड़े फेंगशुई उपाय।
Feng Shui Tips For Money Water Fountain i
- फोटो : अमर उजाला
Feng Shui Tips For Water Fountain: वॉटर फाउंटेनअक्सर फेंग शुई में घरों, कमरों या अन्य जगहों में फायदेमंद ऊर्जा लाने के लिए उपयोग किए जाते हैं। उपयुक्त वॉटर फाउंटेन प्लेसमेंट शुभ फेंग शुई सुनिश्चित करता है, इसलिए कुछ नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करने से आपको उनमें से अधिकतर बनाने में मदद मिल सकती है। वॉटर फाउंटेन पानी के तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए अन्य जल तत्वों के समान प्लेसमेंट नियमों का पालन करते हैं। वास्तु टिप्स की तरह ही फेंगशुई में भी कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो कि जीवन से निगेटिविटी को दूर करते हैं और खुशहाली लेकर आते हैं। आइये जानते हैं वॉटर फाउंटेन से जुड़े फेंगशुई उपाय।
घर में फाउंटेन लगाना होता है शुभ
फेंगशुई के अनुसार घर में वाटरफॉल या फाउंटेन लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसमें लगातार पानी बहता रहना चाहिए।
फाउंटेन लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और नकारात्मकता दूर होती है।
फेंगशुई के मुताबिक घर में वाटरफॉल रखने से घर के सदस्यों का मन हमेशा शांत रहता है।
अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं तो फेंगशुई में बताए गए फाउंटेन या वाटरफॉल को घर में जरूर लगाएं।
घर सुख-शांति और खुशहाली पाना चाहते हैं तो भी फाउंटेन लगाना शुभ होता है।
फेंगशुई के मुताबिक घर में फाउंटेन रखने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
घर में वॉटर फाउंटेन रखने की सही दिशा
फेंगशुई के अनुसार फाउंटेन को घर की उत्तर या ईशान कोण दिशा में लगााना चाहिए।
इसे लगाते समय ध्यान रखें कि पानी का बहाव हमेशा बना रहे।
घर में बंद फाउंटेन रखना अशुभ माना जाता है।
यदि घर में फांउटेन रखने की जगह नहीं है तो आप फाउंटेन की तस्वीर भी दीवार पर लगा सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।