Hindi News
›
Astrology
›
Chor Panchak June 2023 Start From 9 June to 13 June Be Careful or Otherwise You May Be in Trouble
{"_id":"648407a92b5b1c96290250f7","slug":"chor-panchak-june-2023-start-from-9-june-to-13-june-be-careful-or-otherwise-you-may-be-in-trouble-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chor Panchak June 2023: चोर पंचक आरंभ, हो जाएं सतर्क, गलती से भी न करें ये काम","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Chor Panchak June 2023: चोर पंचक आरंभ, हो जाएं सतर्क, गलती से भी न करें ये काम
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 10 Jun 2023 11:27 AM IST
इस बार 9 जून यानी शुक्रवार से चोर पंचक आरंभ हो गया है। यह 13 जून तक चलेगा। इस दौरान कोई भी कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है। साथ ही कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
Chor Panchak June 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में 5 दिन होते हैं जिन्हें पंचक कहा जाता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। पंचक भी 5 प्रकार के होते हैं- रोग पंचक, अग्नि पंचक, राज पंचक, चोर पंचक और मृत्यु पंचक। इस बार 9 जून यानी शुक्रवार से चोर पंचक आरंभ हो गया है। यह 13 जून तक चलेगा। इस दौरान कोई भी कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है। साथ ही कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आइए जानते हैं इस दौरान किन कामों को करने से बचना चाहिए।
इस बार के पंचक हैं चोर पंचक
जब पंचक शुक्रवार के दिन से आरंभ हो तो उसे चोर पंचक कहते हैं। इस बार चोर पंचक के साथ-साथ भद्रा काल भी था। इसे अच्छा संयोग नहीं कहा जाता है। चोर पंचक में किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण लेन-देन या व्यापार में निवेश जैसा काम नहीं करना चाहिए, वरना नुकसान के योग बनते हैं।
पंचक के दौरान भूलकर भी न करें ये काम
पंचक के दौरान लकड़ी या लकड़ी से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी नहीं की जाती है।
पंचक के दौरान घर की छत नहीं बनाई जाती है।
पंचक के दौरान बिस्तर और सोफा जैसी फर्नीचर की चीजें नहीं खरीदी जाती हैं।
पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है।
यदि इस दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है तो उनका अंतिम संस्कार ब्राह्मण से पूछकर ही किया जाता है। इस दौरान परिवार में पांच लोगों की मौत होने की आशंका है। इसलिए पुजारी परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग तरीके से अंतिम संस्कार करते हैं।
चोर पंचक तिथि
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि यानि 9 जून की सुबह 06:02 बजे से पंचक आरंभ हो चुके हैं और ये आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानि 13 जून की दोपहर 1:32 मिनट पर समाप्त होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।