Period product free in Scotland
- फोटो : Twitter
स्कॉटलैंड की संसद ने महिलाओं के लिए उनकी स्वच्छता से जुड़े उत्पादों को मुफ्त बांटने के लिए एक कानून पारित किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कई चैरिटी संस्थाएं कह रही हैं कि महामारी के दौरान ‘पीरियड पावर्टी’ बढ़ रही है।
कानून के पास होते ही स्कॉटलैंड मासिक धर्म से जुड़े उत्पादों को मुफ्त में देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। स्कॉटिश संसद ने सर्वसम्मति से पीरियड प्रोडक्ट्स बिल के पक्ष में मतदान किया, इससे सार्वजनिक भवनों में सेनेटरी उत्पादों तक मुफ्त पहुंच एक कानूनी अधिकार बन गया है।
मतदान के पहले संसद की सदस्य मोनिका लेनॉन ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए कि उनका अगला टैम्पॉन या सेनेटरी पैड दोबारा कहां से मिलने जा रहा है। अप्रैल 2019 में लेनॉन ने ही इस बिल को संसद में पेश किया था।
कानून के तहत मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा। महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे और महिलाएं इन वस्तुओं को मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगी।