शहर चुनें
आगरा के राजामंडी, नाला काजीपाड़ा के बाद गुरुवार को लोहामंडी-नौबस्ता नाला भी चमड़े की कतरनों के कारण चोक हो गया। नाले का गंदा पानी नौबस्ता, लोहामंडी की बस्ती के घरों के अंदर एक से तीन फुट तक भर गया। नगर निगम की दो चेन मशीनें रात तक काम करती रहीं, लेकिन कतरनों से चोक नाला खुल नहीं पाया। नाले से सटी बस्ती के घरों में बदबूदार पानी भरने से खाना नहीं बन पाया। बदबू और गंदे पानी के कारण लोगों को रात में ही पास के उन घरों में जाना पड़ा जिनमें पानी नहीं भरा था। जिनका मकान दोमंजिला था वे ऊपर की मंजिल पर रहे। जिन लोगों के घरों में पानी भरा है वह तो परेशान हैं ही, अन्य लोग मुख्य रास्ते पर पानी भरने से परेशान हैं।