शहर चुनें
कृषि अध्यादेश के विरोध में दिल्ली जा रही रहीं नर्मदा बचाव आंदोलन की अध्यक्ष मेधा पाटकर को आगरा-धौलपुर सीमा पर रोक लिया गया। वह कार्यकर्ताओं के साथ कार से बुधवार रात साढ़े आठ बजे यहां पहुंची थीं। उनके आने से पहले ही आगरा की सैंया थाना पुलिस को सीमा पर तैनात कर दिया गया था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर मेधा पाटकर ने गुरुवार की सुबह किसानों के साथ सड़क पर ही धरना शुरू दिया। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।