शहर चुनें
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल कैंपस के बाहर विधि छात्रों ने गुरुवार को मूल्यांकन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है। एलएलबी-बीएएलएलबी के अंतिम वर्ष के कई छात्रों को फेल कर दिया गया है। यह भी आरोप लगाया कि बाद में कुछ फेल छात्रों का पास भी कर दिया गया। छात्र-छात्राओं ने पुनर्मूल्यांकन की मांग उठाई है।