शहर चुनें
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रीकृष्ण की आह्लादिनी शक्ति राधारानी की मां कीर्ति के इकलौते मंदिर के पट मंगलवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। बरसाना स्थित भव्य कीर्ति मंदिर के पट कोरोना महामारी के कारण आठ माह से बंद थे। पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मंदिर में प्रवेश दिया गया। मंदिर के गेट पर सैनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।