शहर चुनें
आगरा जिले में शुक्रवार को 26 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इन केंद्रों पर 3800 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए सुबह नौ बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि शहर और देहात के 26 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ है। इस बार जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइक्रोबैक्टीरियल रोग संस्थान को केंद्र बनाया गया। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को भी टीका लगाया गया।