शहर चुनें
Himachal Pradesh में लगातार चौथे दिन गुरुवार को बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। Kufri, नारकंडा, Manali समेत ऊपरी इलाके बर्फबारी से फिर लकदक हो गए हैं। गुरुवार सुबह राजधानी Shimlaकी सबसे ऊंची चोटी जाखू में भी पहला बर्फबारी हुई। Kufri में ताजा बर्फबारी के बीच Tourists ने Skating का लुत्फ उठाया।