शहर चुनें
Uttarakhand के Pauri पहुंचे CM Trivendra Singh Rawat कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। उनका काफिला कलगीखाल ब्लाक के एक गांव से गुजर रहा था। मुख्यमंत्री ने एक खेत में धान काटते कुछ लोगों को देखा तो उन्होंने अपना वाहन वहीं रुकवा लिया। वे अचानक ही खेत में उतर गए और धान काट रहे युवक से दरांती लेकर धान की कटाई की। मुख्यमंत्री का यह किसान रूप देखकर आसपास के लोग भी उनकी सराहना किए बिना नहीं रह पाए। दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र पौड़ी में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रवासी युवा कोरोना काल के इस संकट के दौर में आपदा को अवसर के रूप में बदल रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पर्यटन के तहत 10 हजार बाइक दी जाएगी, जिसका दो साल का ब्याज सरकार देगी। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सरकारी भवन पहाड़ी शैली में बनाए जाएंगे। मास्टर प्लान के तहत तैयार हो रहे पहाड़ी शैली से बन रहे भवनों को एक फ्लोर ओर बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।