शहर चुनें
Uttarakhand के Uttarkashi जिले में गुरुवार को Snowfall के बीच Barat निकली। करीब डेढ़ फीट बर्फ के बीच पूरे उत्साह के साथ दूल्हा Marriage करने बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर बराती थिरकते हुए नजर आए। गुरुवार को उपला टकनौर क्षेत्र के सुक्की गांव निवासी जयदेव राणा की बरात मानपुर गांव जानी थी। लेकिन बुधवार रात भारी बर्फबारी होने से Gangotri Highway बर्फ से पट गया। बीआरओ के जवानों ने मशीनों की मदद से बर्फ साफ कर दोपहर 12 बजे सुक्की टॉप तक यातायात बहाल किया। तब जाकर बारात रवाना हुई।