शहर चुनें
Bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष Jp Nadda ने अपने 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत शुक्रवार को धर्मनगरी Haridwar से की। वे शाम करीब चार बजे हरिद्वार पहुंचे। उनके पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, इस दौरान धर्मनगरी हरिद्वार Jai Shri Ram के नारों से गूंज उठी। इसके बाद वे ShantiKunj पहुंचे और गायत्री तीर्थ प्रमुख प्रणव पंड्या से मिले। इसके बाद अखाड़ों में जाकर संतों से मुलाकात की। संतों से भेंट के बाद वे शाम को Har ki Puri पहुंचे और पूजा अर्चाना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।