शहर चुनें
पंजाब के एक युवक ने अपना सपना पूरा करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए। बठिंडा के गांव रामां के रहने वाले रामपाल ने इंजन के सहारे सड़क पर दौड़ने वाला जहाज तैयार करवाया है। पेशे से किसान रामपाल का सपना था कि उसका अपना जहाज हो। इस शौक को पूरा करवाने के लिए गांव ज्ञाना के कुलदीप सिंह की मदद ली और ढाई लाख रुपये की कीमत से जहाज बनवा लिया।
रामपाल ने दावा किया कि उसके द्वारा तैयार करवाया गया सड़क पर दौड़ने वाला जहाज दुनिया का पहला ऐसा जहाज है जो पेट्रोल एवं डीजल पर चलता है। रामपाल सिंह ने बताया कि उसे अलग अलग स्टेच्यू बनाने का शौक है। उसका सपना था कि वह खुद एक जहाज को सड़क पर दौड़ाए।
अपना सपना पूरा करने के लिए उसने एक इंजन के सहारे सड़क पर दौड़ने वाला जहाज बनवाया। युवक ने इस जहाज का नाम रामपाल एयरलाइंस रखा है। पूरा जहाज जुगाड़ से बनाया गया है।