एप डाउनलोड करें

Summer Special Train: बठिंडा-वाराणसी के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा पूरा शेड्यूल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Sun, 23 Apr 2023 07:54 AM IST
विज्ञापन

सार

ग्रीष्मकालीन अवकाश और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में रेलवे ने बठिंडा से वाराणसी के बीच समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है।
Train in India - फोटो : iStock
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

विस्तार

लगातार बढ़ रही भीड़ और ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में रेलवे ने बठिंडा से वाराणसी के बीच समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कादयान ने बताया कि 04530/29 का संचालन बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा के बीच किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- Aerocity Varanasi: एयरपोर्ट के पास बनेगी प्रदेश की पहली एरो सिटी, जानिए, कितने करोड़ की है योजना?

ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार व बुधवार को 23 अप्रैल से 14 मई तक रात 8.55 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 5.45 बजे वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी से सोमवार व बृहस्पतिवार को 24 अप्रैल से 15 मई तक रात 8.15 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलामनगर, लखनऊ, राय बरेली व प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

विज्ञापन
Show comments
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें