लगातार बढ़ रही भीड़ और ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में रेलवे ने बठिंडा से वाराणसी के बीच समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कादयान ने बताया कि 04530/29 का संचालन बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा के बीच किया जाएगा।
ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार व बुधवार को 23 अप्रैल से 14 मई तक रात 8.55 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 5.45 बजे वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी से सोमवार व बृहस्पतिवार को 24 अप्रैल से 15 मई तक रात 8.15 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलामनगर, लखनऊ, राय बरेली व प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।