जिला समाज कल्याण अधिकारी को किया जाए कार्यमुक्त
गांव बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में पदाधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा धरना बुधवार को जारी रहा। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि आंबेडकर विद्यालयों में धोखाधड़ी कर सरकारी गबन करने वाले समाज कल्याण अधिकारी को कार्यमुक्त किया जाए।
छोटेलाल गांधी ने कहा कि जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अंबेडकर विद्यालयों में शिक्षकों के बिना अनुमोदन तथा शासन के आदेश की खुलेआम अवमानना करके फर्जी कूटरचित दस्तावेज का आधार बनाकर नियुक्ति कर करोड़ों सरकारी धन का गबन किया गया। सरायलखंसी थाने में रिपोर्ट दर्ज भी कराई गई है। कहा कि धन गबन करने के प्रकरण में खुद जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा उनके सगे संबंधी सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। कहा कि शासन द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी का उप निदेशक समाज कल्याण पद पर देवी पाटन मंडल गोंडा 31 मई 2018 को स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके बावजूद अवैधानिक रुप से तैनात होकर वेतन ले रहे हैं। जांच कार्यवाही को प्रभावित कर रहे हैं। तत्काल प्रभाव से जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्यमुक्त किया जाए। अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। धरने में रमाशंकर यादव,जयप्रकाश यादव, सलीम अहमद, संतोष कुमार मौर्य, विनय भूषण सिंह आदि शामिल रहे।