उपचार के दौरान बच्चे की मौत,परिजनों ने मचाया हंगामा
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 12 Sep 2018 11:53 PM IST
hangama
- फोटो : amarujala
पडरौना। नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को एक सात माह के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पहले हंगामा किया। बाद में मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने करीब आधे घंटे तक पडरौना- रामकोला मार्ग को जाम कर दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। पीड़ित महिला की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
नगर के लाजपत नगर मोहल्ले में अपने मायके में आई अनीता के सात महीने के बेटे को तेज बुखार हुआ। अनीता अपने बेटे को नगर के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराई। जहां बुधवार को बेटे की मौत हो गई। पीड़िता अनीता ने बेटे की मौत की वजह उपचार में लापरवाही बताते हुए रोने चिल्लाने लगी। बाद में मौके पर भीड़ जुट गई।
पीड़िता लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की। भीड़ ने पहले हंगामा किया और बाद में सड़क जाम कर दिया। कोतवाल विजय राज सिंह ने बताया कि करीब आधे घंटे तक जामलगा था। जिसे समझा कर हटवा दिया गया है। महिला की ओर से मिली तहरीर की जांच की जा रही है।