झांसी। वैद्य पंडित बृजेंद्र कुमार शर्मा की पुण्यतिथि पर मां सोसाइटी संस्था की तरफ से गंभीर मरीजों के इलाज में सहायक वैलीलैब एलएस 10 मशीन महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना कौशिक को भेंट की गई। सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में मां सोसाइटी की अध्यक्ष नेहा शर्मा और अतुल शर्मा ने बताया कि यह मशीन जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
वैलीलैब एलएस 10 की खूबियों के बारे में बताया कि सर्जरी के समय यह मशीन ब्लड वेसल्स को साफ करती है और ऑपरेशन के दौरान होने वाले रक्तस्त्राव को नियंत्रित किया जा सकता है। यह मशीन लेप्रोस्क्रोपी, ओपन हार्ट सर्जरी जैसी जटिल शल्य चिकित्सा में उपयोगी है। कार्यक्रम में अध्यक्ष नेहा शर्मा ने आईजी सुभाष सिंह बघेल से नि:शक्त बच्चों की माताओं का रजिस्ट्रेशन पुलिस स्टेशन में कराने का आग्रह किया, ताकि जरूरत पर तुरंत मदद मिल सके। इसके लिए आईजी ने आश्वासन दिया।
इस दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी, उप प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर, डॉ. राजीव सिन्हा, डॉ. सूर्यप्रकाश, सीएमओ डॉ. जीके निगम, कार्तिकेय और प्रद्युमभन मौजूद रहे। मालूम हो कि नि:शक्त बच्चों की शिक्षार्थ एवं कल्याणार्थ समर्पित सामाजिक संस्था समाज और लोक कल्याण के कार्यों में बड़ी भूमिका निभा रही है। हर साल मां सोसाइटी और मथुरा के संस्थान कल्याणं करोति दिव्यांगों की सहायता के लिए विशाल कैंप का आयोजन करते हैं, जो इस साल कोरोना के चलते आयोजित नहीं हो सका।