झांसी। तमाम कोशिशों के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग में सुधार के प्रयासों को सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है। हाल यह है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत लेखाकारों की बीआरसी में उपस्थिति जांचने के लिए राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से फोन किया जा रहा है। लेकिन जिले में अधिकांश खंड शिक्षाधिकारी फोन को रिसीव तक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में निदेशक ने स्थिति को खेदजनक बताते हुए कडे़ निर्देश दिए हैं।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत लेखाकारों को संबंधित बीआरसी मुख्यालय पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश हैं। इसका पालन हो रहा है कि नहीं, इसे जांचने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों के फोन पर कॉल सेंटर से वस्तु स्थिति का रैंडम सत्यापन कराया गया। हाल यह रहा कि झांसी मंडल के अलावा प्रदेश के कई जिलों के खंड शिक्षाधिकारियों ने कॉल रिसीव हीं नहीं की। इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि लेखाकार संबंधित खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में उपस्थित हो रहे है कि नहीं। ऐसे में नाराज राज्य परियोजना निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लेखाकार भी हैं उदासीन
जिला बेसिक कार्यालय से भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लेखाकारों को बीआरसी एवं विद्यालयों में उपस्थिति जांचने के लिए फोन किए जा रहे हैं। लेकिन इनमें से भी अधिकांश लेखाकार अपने कार्य के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। नौ लेखाकारों में से तीन ने फोन नहीं उठाया, जबकि एक का फोन स्विच ऑफ मिला और एक घर में मिले। जिला समन्वयक आरोग्य तिवारी ने बताया कि लेखाकारों को नियमित उपस्थिति देने के लिए कहा गया है। यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो कार्रवाई कठोर की जाएगी।