एप डाउनलोड करें

Bareilly News: बरेली-लखनऊ रेल रूट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, तैयारी शुरू

अमर उजाल ब्यूरो, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Sun, 29 Jan 2023 08:30 AM IST
विज्ञापन

सार

दिल्ली-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ रूट पर अब तक ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा है। अब इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी चल रही है। 
ट्रेन - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर रेलवे ने बरेली-लखनऊ रेल रूट पर भी 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में बरेली-मुरादाबाद के बीच 130 किमी प्रति घंटा की गति से सफल ट्रायल के बाद अब बरेली-लखनऊ के बीच ट्रायल की तैयारी है। इसके लिए सिग्नल और ट्रैक मेंटीनेंस का काम शुरू हो गया है। फरवरी के अंत तक दो बार में ट्रायल किया जाना है।

अभी ट्रेनों की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा 

दिल्ली-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ रूट पर अब तक ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा है। इस रेल खंड में कई स्थानों पर कॉसन के कारण ट्रेनों को 30 से 35 किमी की रफ्तार से चलाया जाता है। ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होती है। अब बरेली-लखनऊ (240 किमी) रेल रूट पर ट्रायल किया जाना है। बरेली-शाहजहांपुर और रोजा के बीच रेल ट्रैक को अपग्रेड किया जा चुका है। कुछ स्थानों पर सिग्नल का काम बाकी है। हाल ही में शाहजहांपुर-सीतापुर के बीच भी 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल किया जा चुका है। Trending Videos

बरेली से लखनऊ के बीच ट्रायल होने के बाद दिल्ली-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ रेल रूट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। स्टेशन मास्टर अंकुर शर्मा का कहना है कि ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रायल चल रहे हैं। जल्द बरेली-लखनऊ के बीच ट्रायल होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।