एटा जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव झूरा में मंगलवार की रात पटाखा फोड़ने को लेकर बच्चों और मां की पिटाई कर दी। इससे महिला बेहोश हो गई और परिजन स्वास्थ्य केंद्र जैथरा लेकर पहुंचे, यहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
गांव झूरा निवासी मीना देवी (45) पत्नी मलिखान सिंह पुत्र नेपाल सिंह ने बताया है कि छोटा भाई करन पड़ोसी हेमराज के पुत्र के साथ मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे पटाखे फोड़ रहा था, तभी गांव का ही एक युवक आया और उसने भी पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। मकान के सामने ही राशिद पुत्र लाल मुहम्मद उर्फ लल्लन खां परचून की दुकान करता है, राशिद ने तीनों बच्चों की पटाखा फोड़ने को लेकर पिटाई कर दी।
बच्चों की चीख पुकार सुनकर मां मीना देवी बचाने आई तो उनकी भी लात घूसों से पिटाई की गई और गला दबा दिया। इससे मीना देवी बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। इसके बाद भाई करन रोने लगा तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और मीना देवी को जैथरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे, यहां मृत घोषित कर दिया गया।
थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया है कि पटाखे चलाने को लेकर मारपीट की गई है, महिला के गंभीर चोट लगने के चलते मौत हो गई। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।