मोटापा कम करने के लिए न करें डाइटिंग, फाइबर से भरपूर इन फूड आइटमों का करें सेवन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 22 Nov 2020 09:39 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें
Subscribe Now
वर्तमान जीवनशैली में अनियमित खानपान और हमारे रहन-सहन की आदतों के कारण मोटापा आम समस्या बन चुकी है। वजन बढ़ने के कारण डायबिटीज और अन्य बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। मोटापे के कारण हमारा शरीर भी बेडौल दिखता है। खासकर कमर और पेट के पास चर्बी जमा होने से शरीर की बनावट खराब हो जाती है और हमें उठने, बैठने, चलने तक में परेशानी होने लगती है।
मोटापा कम करने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं। बहुत सारे लोग डाइटिंग करने लगते हैं। बहुत देर तक भूखे रहते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदायक है। मोटापा कम करने के लिए अगर आप एक्टिविटी कर रहे हैं तो भूखे रहने की बजाय फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन कर सकते हैं। साबुत अनाज, ताजे फल, नट्स, बीज, बीन्स, फलियां आदि फाइबर के अच्छे स्रोत हैं। यहां हम आपको फाइबर से भरपूर कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे।
banana oats halwa recipe
दलिया
- ओट्स यानी एक विशिष्ट प्रकार के फाइबर से भरपूर होता है,जिसे बीटा-ग्लूकन के रूप में जाना जाता है। इस तरह के फाइबर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। एक कप ड्राई ओट्स (लगभग 80 ग्राम) में 7.5 ग्राम फाइबर होता है। आप नाश्ते में कुछ मौसमी फलों के साथ दलिया का सेवन कर सकते हैं।
भुना चना
- फोटो : सोशल मीडिया
भुना हुआ काला चना
- वजन घटाने के लिए आपको डाइटिंग की बजाय भुना हुआ काला चना पास रखना चाहिए। काले चने में डाइटरी फाइबर पाया जाता है। अगर आपको थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ खाने का मन करता है तो आप भुने हुए काले चने का सेवन कर सकते हैं।
पॉपकॉर्न
- फोटो : pixabay
पॉपकॉर्न
- पॉपकॉर्न वजन में जितना हल्का होता है ठीक उतना ही कम कैलोरी की मात्रा होती है। वहीं पॉपकॉर्न में हाई फाइबर होता है। 100 ग्राम पॉपकॉर्न 14.5 फाइबर दे सकते हैं।
Flaxseeds
- फोटो : Pixabay
अलसी
- अलसी को फ्लैक्स सीड्स के तौर पर भी जाना जाता है। अलसी ओमेगा-3 फैटी एसिड का बहुत अच्छा स्रोत है। फ्लैक्ससीड्स को अपने डाइट में शामिल करने के लिए आप इसे सलाद में मिला सकते हैं। इसकी स्मूदी बना सकते हैं या फिर पैनकेक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।