तस्वीरें: टनल के अंदर का नजारा देख अफसरों के उड़े होश, बाहर से दो तो अंदर से तीन फीट चौड़ी है सुरंग
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Updated Mon, 23 Nov 2020 05:48 PM IST
tunnel found in samba
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें
Subscribe Now
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार तड़के बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सांबा सेक्टर की रिगाल और चलियाड़ी पोस्ट के मध्य घुसपैठ के लिए खोदी गई सुरंग खोज निकाली है। सुरंग भारतीय क्षेत्र के भीतर 150 मीटर तक बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की तरफ सुरंग की लंबाई इससे भी ज्यादा हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों ने सुरंग की छानबीन और आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
इसी सुरंग से आए थे नगरोटा में मारे गए आतंकी
- फोटो : ani
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बन टोल प्लाजा में 19 नवंबर को मारे गए चार आत्मघाती आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा के रिगाल क्षेत्र से घुसपैठ की थी। आतंकी मुठभेड़ के बाद से ही सांबा सेक्टर के रिगाल क्षेत्र का नाम सामने आ रहा था, लेकिन इसके पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए।
इन्ही बोरियों से सुरंग को ढका गया था
- फोटो : ani
19 नवंबर से ही सुरक्षा बल मंगू चक से रिगाल के तीन किलोमीटर क्षेत्र में एंटी टनल अभियान चला रहे थे। रविवार तड़के बीएसएफ के एक जवान ने सुरंग के एक सिरे को खोज लिया। मौके पर पहुंचे जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकी इसी सुरंग से घुसपैठ कर दाखिल हुए हैं। कई अन्य पहलुओं को जांचा जा रहा है।
सुरंग में मिली बोरी
- फोटो : ani
मुहाना दो फुट, भीतर से तीन फुट चौड़ी है सुरंग
रिगाल में मिली सुरंग के मुहाने को बोरियों से ढंका गया था। इसका मुहाना दो फुट चौड़ा पाया गया। सुरंग के भीतर जांच करने पर सुरंग की चौड़ाई तीन फुट के करीब पाई गई है। हालांकि सुरंग की 150 मीटर लंबाई को पूरी तरह से जांचा जाना है। पाकिस्तान की ओर जहां से सुरंग खोदी गई है, वह ढलान पर है। उसके आसपास सरकंडा और झाड़ियां हैं जिसमें संदिग्ध हलचल को पकड़ पाना आसान नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार सीमा पार सुरंग की लंबाई 150 या फिर इससे भी अधिक होने का अनुमान है।
इसी सुरंग से आए थे नगरोटा में मारे गए आतंकी
- फोटो : amar ujala
आतंकी घुसपैठ का इनपुट मिलते ही पुलिस ने बन टोल प्लाजा पर ट्रक में छिपे आतंकियों को ढेर कर दिया था। चार पाकिस्तानी आतंकियों से 14 हथियार बरामद हुए थे। आतंकी मार गिराने के बाद घुसपैठ की जगह और उनके हाईवे तक पहुंचने के रूट की जांच चल रही थी। पुलिस ने तमाम इनपुट बीएसएफ से साझा किए और बीएसएफ ने कड़ी मेहनत कर घुसपैठ के लिए इस्तेमाल सुरंग को खोज निकाला।
दिलबाग सिंह, पुलिस महानिदेशक जम्मू-कश्मीर पुलिस