शो में कृष्णा अभिषेक ने कर दी थी ऐसी हरकत, गुस्साए गोविंदा ने जड़ दिए दो थप्पड़, देखें थ्रोबैक वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 22 Jan 2021 10:23 AM IST
गोविंदा, कृष्णा अभिषेक
- फोटो : सोनी टीवी
विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें
Subscribe Now
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच रिश्ते लंबे समय से ठीक नहीं हैं। दोनों ने खुलेआम कई बार ये बात कही है। बीते दिनों द कपिल शर्मा शो में गोविंदा के पहुंचने पर कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा नहीं बने थे। कपिल के शो से पहले एक अन्य शो द ड्रामा कंपनी के मंच पर भी दोनों साथ पहुंचे लेकिन तब उन्होंने खूब मस्ती की। यही नहीं गोविंदा ने तो कृष्णा को मजाक-मजाक में दो थप्पड़ भी जड़ दिए थे।
द कपिल शर्मा शो
- फोटो : Twitter: @sonytv
शो में गोविंदा के पहुंचने पर कृष्णा अभिषेक और सुगंधा मिश्रा ने उनका स्वागत किया। पहले तो हंसी मजाक चलता रहा। तभी कुछ ऐसा हुआ कि गोविंदा ने मस्ती में कृष्णा को दो थप्पड़ लगा दिए। गोविंदा के थप्पड़ मारने पर उस वक्त कृष्णा मुस्कुरा रहे थे।
कृष्णा अभिषेक
- फोटो : Social Media
मामा-भांजे के बीच का यह वीडियो दर्शकों द्वारा खूब देखा गया। इसे देखकर लग ही नहीं रहा है कि आज दोनों के बीच इस कदर मनमुटाव है। इस थ्रोबैक वीडियो में गोविंदा के साथ उनकी बेटी टीना आहूजा भी नजर आ रही हैं। उन्होंने दर्शकों के बीच बैठकर शो का लुत्फ उठाया।
कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा
- फोटो : सोनी टीवी
कपिल के शो से शुरू हुआ विवाद
गोविंदा द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस एपिसोड से उनके भांजे कृष्णा अभिषेक नदारद दिखे। जिसके बाद एक बार फिर से इन दोनों के बीच की अनबन सामने आ गई। कृष्णा ने एक बयान में कहा कि उनकी दुश्मनी ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था। उन्होंने कहा, 'मामा गोविंदा के साथ मैंने एपिसोड करने से मना कर दिया क्योंकि हमारे बीच कुछ मतभेद हैं और मैं नहीं चाहता कि मतभेदों की वजह से शो पर असर पड़े। कॉमेडी करने के लिए आपको सकारात्मक माहौल में काम करना पड़ता है। रिश्ते अच्छे होते हैं तभी हंसी आती है।'
गोविंदा, कश्मीरा शाह औऱ कृष्णा अभिषेक
- फोटो : फाइल फोटो
कृष्णा अभिषेक को गोविंदा का जवाब
गोविंदा ने एक प्रेस रिलीज के जरिए अपना पक्ष रखा था। गोविंदा ने कहा था कि, 'मैंने रिपोर्ट पढ़ी कि मेरे भांजे ने उस टीवी शो में परफॉर्म नहीं किया क्योंकि मैं वहां मेहमान था। उसने हमारे रिश्ते पर भी बात की। उसके बयान में कई नाम खराब करने वाले और बेकार के कमेंट्स थे। मैं घोषणा करना चाहता हूं कि अब से उनसे मर्यादित दूरी रखना चाहता हूं। इसके लिए जो मुझे नापसंद करता है, करता रहे। हर परिवार में गलतफहमियां होती हैं लेकिन मीडिया में ये सब बातें करने से इमेज ही खराब होती है। शायद मैं सबसे ज्यादा गलत समझा जाने वाला इंसान हूं लेकिन रहने दीजिए। मेरी स्वर्गीय मां कहती थीं, नेकी कर और दरिया में डाल। मैं बस वही करना चाहता हूं।'