एप डाउनलोड करें

साल भर पहले तक एक फिल्म के लिए तरस रहे थे बॉबी देओल, अब बोले- 'उस फरिश्ते ने दिलवाया काम'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 17 Apr 2018 11:42 AM IST
विज्ञापन
1 of 8
बॉबी देओल
विज्ञापन
पिछले साल बॉबी दओल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 90 के दशक में वो स्टार बन गए थे लेकिन अचानक उनका सारा स्टारडम छिन गया। इसके बाद तो उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। इसके एक साल बाद उन्हें तीन फिल्मों का ऑफर मिला। साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स भी मिले । 
Trending Videos

2 of 8
बॉबी देओल
इतना ही नहीं बॉबी ने खुद को पहले से ज्यादा फिट भी कर लिया । कुछ लोगों ने उनसे यह भी कहा कि वो पहले से ज्यादा अच्छे दिखने लगे हैं । नए लुक के साथ बॉबी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं । खुद सलमान खान ने भी बॉबी की इन तस्वीरों को शेयर किया था । 

3 of 8
बॉबी देओल
विज्ञापन
अब बॉबी के पास 'रेस 3', 'यमला पागल दीवाना 3' और 'हाउसफुल 4' हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, 'लोग हमेशा से मेरे साथ काम करना चाहते थे लेकिन उन्हें लगता था कि शायद मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं । मैं इंडस्ट्री में कई साल से हूं । मेरी कुछ फिल्में हिट हुईं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं ।'
विज्ञापन

4 of 8
बॉबी देओल
विज्ञापन
'इसका मतलब यह नहीं की मेरे खाते में हिट फिल्में नहीं हैं । बस सफलता धीरे-धीरे मिली । लोगों को लगता था कि मुझे अब एक्टिंग में इंट्रेस्ट नहीं रहा । लेकिन अब उन लोगों को पता चल चुका है कि मैं वापस आ गया हूं । मैं बहुत पॉजिटिव हूं और इससे मुझे मदद मिली ।'

5 of 8
बॉबी देओल
विज्ञापन
बॉबी अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'जो होता है अच्छे के लिए होता है । पहले मैं अपनी फिटनेस को लेकर काफी कैजुअल था। जब चीजें आपके साथ ठीक ना हों तो आप खुद पर ध्यान देना बंद कर देते हैं । मेरी बीवी मुझसे कहती थी कि तुम्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए ।'
विज्ञापन

6 of 8
बॉबी देओल
'तुम्हारे पास कभी भी काम आ सकता है और इसके लिए तैयार रहो। ऐसा नहीं था कि मेरे फैंस मुझे नहीं देखना चाहते थे । मैंने ही अपने ऊपर ध्यान देना बंद कर दिया था । जब मैंने खुद पर ध्यान देना शुरू किया तो 'रेस 3' के लिए सलमान खान का फोन आ गया ।' इतना ही नहीं बॉबी ने सलमान की तारीफ में भी बहुत कुछ कहा ।

7 of 8
बॉबी देओल
बॉबी कहते हैं, 'सलमान एक फरिश्ते की तरह हैं । उन्होंने मुझे बहुत मोटिवेट किया । उन्होंने मुझपर विश्वास किया और मुझे समाझाया कि अपने फिजीक पर ध्यान देना चाहिए । उन्होंने मेरे लिए अपने पर्सनल ट्रेनर राकेश उडियार को अपॉइंट किया । इसके बाद मैंने अपने फिजीक को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की ।'

8 of 8
बॉबी देओल
'अब मैं रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं । डाइट फॉलो करता हूं। शराब नहीं पीता । लेकिन कभी-कभी चॉकलेट खा लेता हूं । सिर्फ यही मेरी कमजोरी है । अब मैं और काम करना चाहता हूं । फिट रहूंगा ताकि लोग मेरे पास काम लेकर आएं । मैं वही फिल्में करूंगा जिसका रोल मुझ पर सूट करे ।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।