छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में एक बार फिर से कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर के अंदर कोई भी कप्तान नहीं है, जिसके कारण हर किसी को मिल-जुलकर खुद से काम करना पड़ रहा है। ऐसे में बिग बॉस के घर में एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई रश्मि देसाई और आसिम रियाज से हो गई है। वहीं शहनाज गिल और हिमांशी खुराना भी काम को लेकर भिड़ गई हैं।
Rashmi Desai, Siddharth Shukla
- फोटो : social media
आज रात प्रसारित होने वाले शो को लेकर कलर्स टीवी ने दो प्रोमो जारी किए हैं। जिसमें से एक प्रोमो में बिना कप्तान बिग बॉस का घर कबाड़खाना बन गया है। कप्तान न होने के कारण बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के काम नहीं बंट पाए हैं, जिसके कारण हर कोई काम करने से बच रहा है। स्थिति ये हो गई है कि बिग बॉस के घर में गंदे बर्दन धोने के लिए भी लड़ाई हो रही है। इसके बाद रात के खाने ने रोटी बनाने-खाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच काफी बहस होती है। वहीं बिग बॉस 13 के दूसरे प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज एक बार फिर से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।
Siddharth Shukla
- फोटो : social media
प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के लिए आसिम से संतरा मांगने आते हैं, जिसके बाद आसिम संतरा ना होने की बात कहते हैं और बड़बड़ाते हुए कुछ बोल देते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला भड़क जाते हैं और चिल्लाकर आसिम से बात करने लगते हैं। गुस्से में सिद्धार्थ बोलते हैं कि पता नहीं इसको क्या हो गया है,पहले एक चीज नहीं करता था मुझसे पूछे बगैर, पता नहीं कौन ज्वालामुखी लेकर घूम रहा है। पहले दिन से बचा रहा हूं। अभी दो लोग से बात क्या करने लगा हूं चिड़ने लगा है।
bigg boss 13
- फोटो : social media
इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में आसिम के बारे में खुलासे भी करते हैं। इसके बाद आसिम रियाज बोलते हैं क्या करने आये हैं हम यहां ? तुझे जीताने, लुजर कहीं का। इसके बाद प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज एक-दूसरे से बुरी तरह लड़ने लगते हैं और तमीज सिखाने की बात बोलते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में कहते हैं भाड़ में गई तेरी दोस्ती मुंह तोड़ दूंगा मैं तेरा और देखते ही देखते दोनों हाथापाई करने लगते हैं। हालांकि इस बीच घर के अन्य सदस्य इन दोनों का बीच-बचाव करने आ जाते हैं।
Bigg Boss 13
- फोटो : social media