'पागलपंती' की अभिनेत्री जिस अभिनेता को कर रही डेट, वो सलमान की बहन से ले चुके हैं तलाक
एंटरटेंमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 19 Nov 2019 05:59 PM IST
Kriti Kharbanda
- फोटो : Amar Ujala, Mumbai
बॉलीवुड के गलियारों से हर दिन नई-नई खबरें आती रहती हैं। ऐसे में हर खबर पर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है। खासकर लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें तो आम होती हैं। कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही थी कि अपकमिंग फिल्म पागलपंती को लेकर चर्चाओं में चल रही कृति खरबंदा बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं। कृति ने आखिरकार पुलकित सम्राट को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
Pulkit Samrat Kriti Kharbanda
- फोटो : file photo
कृति ने मान लिया है कि वो और पुलकित दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 'फुकरे' से मशहूर होने वाले एक्टर पुलकित सम्राट ने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। बाद में श्वेता से उन्होंने तलाक ले लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां फिल्में करने आया था । जैसे ही मैं अपने उस जुनून से वापस जुड़ा, तो मुझे वह मिल गया जिसके लिए मैं आया था। सब कुछ सही हो गया, सारा श्रेय कृति और मेरे परिवार को जाता है।’
फाइल फोटो
ईटी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने बताया कि यह अफवाह नहीं है। कृति ने कहा, 'हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ईमानदारी से, मैं पहले अपने पैरेंट्स को बताना चाहती थी कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जब आप किसी को देखते हैं तो मुझे लगता है कि हर चीज का एक टाइम होता है, 'कभी कभी इसमें पांच साल भी लग सकते हैं और कभी यह पांच महीने में भी हो सकता है। हमारे मामले में, यह पांच महीने में हुआ। मैं खुश हूं।
pulkit samrat
इससे पहले कृति और पुलकिन में से किसी ने भी इस बात को स्वीकार नहीं किया था। हालांकि कुछ दिन पहले पुलकित ने कहा कि बुरे समय से उबरने में कृति ने उनकी बहुत मदद की। ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में पुलकित ने कहा, ‘‘मैंने जब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, मैं तब भी वही इंसान था, जो मैं अब हूं। 35 साल के पुलकित ने कहा कि फिर से अभिनय के साथ जुड़कर उन्हें बेहतर लगा ।
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat
- फोटो : file photo
पुलकित ने कहा, ‘‘कुछ ही लोग मेरे साथ थे और उनकी दुआओं की वजह से ही..... उन लोगों को मुझसे अधिक पीड़ा से गुजरना पड़ा होगा । पर अब मैं सही हूं । पेशेवर तौर पर भी मैं पहले से अधिक आत्मविश्वास से लबरेज हूं ।’’ 'बता दें कि पुलकित 22 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पागलपंती में भी कृति के साथ दिखाई देंगे। कृति और पुलकित के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और इलियाना डीक्रूज भी नजर आएंगे।