डीडीसी चुनाव: 43 सीटों पर वोटिंग शुरू
- फोटो : ANI
जम्मू-कश्मीर में हो रहे जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को कुल 48.62 प्रतिशत मतदान हुए। राज्य निर्वाचन आयुक्त, केके शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण में जम्मू संभाग में 65.54 प्रतिशत व कश्मीर संभाग में 33.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
सांबा जिले में कुल 66.38 प्रतिशत मतदान
जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में सांबा जिले में कुल 66.38 प्रतिशत मतदान किया गया है।
गुलाबगढ़ में हुआ 69.15 फीसदी मतदान
जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में गुलाबगढ़ में कुल 69.15 फीसदी तो वहीं माहोर ए में 69.41 प्रतिशत मतदान हुए।
जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 40.31 फीसदी मतदान हुए।
सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 23.67 फीसदी मतदान
जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 23.67 फीसदी मतदान हो गया है।
सुबह 9 बजे तक डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में 6.61 प्रतिशत मतदान: चुनाव आयोग
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 6.61 मतदान हुआ। कश्मीर घाटी में 3.23 प्रतिशत मतदान हुआ, 10.36 प्रतिशत मतदाताओं ने जम्मू डिवीजन में सुबह 9 बजे तक अपने मतपत्र डाल दिए चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने ये आंकड़े जारी किए हैं।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कांगन ब्लॉक के मारगुंड गांव में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के पंचारी में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। सुबह से मतदाताओं पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बलहामा में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है।
कश्मीर संभाग के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने सोमवार को यहां मीडिया से बात करते हुए सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह मास्क लगाकर ही वोट डालने के लिए आएं। सभी मतदान केंद्रों पर दस-दस लीटर सैनिटाइजर का इंतजाम है।
शर्मा ने दोहराया कि किसी भी उम्मीदवार को चुनवा प्रचार से मना नहीं किया गया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर का पूर्व मुख्य मंत्री हो के नाते घर से बाहर निकलते समय सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने की जरूरत है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है आशा है कि लोग बिना किसी डर के बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलेंगे।