एप डाउनलोड करें

Baba Bageshwar : पर्ची वाले बाबा, हमारी विनती है; लालू की बेटी रोहिणी ने धीरेंद्र शास्त्री से लगाई अर्जी, कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sun, 14 May 2023 09:29 AM IST
विज्ञापन

सार

Lalu Yadav : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एलान के बावजूद जब अपनी निजी आर्मी DSS के जरिए हंगामा नहीं खड़ा किया तो बेटी रोहिणी आचार्या सामने आई हैं।
रोहिणी ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी। - फोटो : अमर उजाला
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

विस्तार

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कई मंत्री बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में लगातार बयान दे रहे थे। वन-पर्यावरण मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने तो बाकायदा अपनी निजी आर्मी DSS के जरिए बाबा को एयरपोर्ट पर रोकने का भी एलान कर रखा था। विरोध और रोकारोकी तो हुआ नहीं, अब लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बाबा से एक अर्जी लगाई है। यह अर्जी भी उसी अंदाज की है।


पर्ची वाले बाबा लिखकर संबोधन
बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर पटना में शनिवार को गजब का उत्साह दिखा था। सुबह एयरपोर्ट पर भाजपाई केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव ने स्वागत किया, जबकि सांसद मनोज तिवारी उनके सारथी बनकर कार से होटल ले गए। एयरपोर्ट से होटल तक तेज प्रताप का संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) कहीं नजर नहीं आया। तेज प्रताप के आवास पर भी वीरानी थी। शनिवार की शांति के बाद रविवार की सुबह रोहिणी आचार्या का ट्वीट आया। इसमें रोहिणी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री या बागेश्वर धाम की चर्चा किए बगैर सीधे संबोधित किया- पर्ची वाले बाबा!

 

रोहिणी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर इस फोटो को शेयर किया। - फोटो : सोशल मीडिया।
रोहिणी ने सोशल मीडिया पर कुछ और भी तस्वीरें शेयर की। इसमें लिखा कि आसाराम रामरहीम के भक्त बड़े अलबेले हैं, पर्ची वाले बाबा के संग डेरा डाले हैं। इसमें बागेश्वर धाम वाले बाबा के मंच पर आरती करते भाजपा सांसदों की तस्वीर है। वहीं दूसरी तस्वीर में राम रहीम के साथ भाजपा सांसद मनोज तिवारी और कैलाश विजयवर्गीय दिख रहे हैं। इस फोटो के जरिए उन्होंने भाजपा पर फिर से हमला बोला।

पिता-परिवार के लिए नहीं, राज्य के लिए अर्जी
रोहिणी आचार्या ने पिता लालू प्रसाद को किडनी दी है। किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू भारत लौटे और अब वह पटना में न केवल हैं, बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं के लिए एक दिन पार्टी भी दे चुके हैं और एक दिन निकलकर पटना हाईकोर्ट मजार पर भी घूम चुके हैं। ऐसे में रोहिणी ने पिता या परिवार के लिए बागेश्वर धाम वाले बाबा से कुछ नहीं मांगा। रोहिणी ने राजनीतिक मांग के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार और बाबा की भाजपाई निकटता पर कटाक्ष करते हुए लिखा- "पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है- बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है।"
विज्ञापन
Show comments
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें