Hindi News
›
Agriculture
›
Modern Farming technique of Hydroponic Method used is satara of maharashtra
{"_id":"5e414fcc8ebc3ee6167636a4","slug":"modern-farming-technique-of-hydroponic-method-used-is-satara-of-maharashtra","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाइड्रोपोनिक विधि से खेती कर विख्यात हुए सतारा के सुधीर","category":{"title":"Agriculture","title_hn":"कृषि","slug":"agriculture"}}
हाइड्रोपोनिक विधि से खेती कर विख्यात हुए सतारा के सुधीर
न्यूज डेस्क, सतारा (महाराष्ट्र)
Published by: अनिल पांडेय
Updated Mon, 10 Feb 2020 06:12 PM IST
महाराष्ट्र के सतारा निवासी किसान सुधीर देवकर हाइड्रोपोनिक विधि से खेती कर मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने अपने साथी विक्रांत चौधरी के साथ मिलकर हाइड्रोपोनिक्स संयंत्र बनाया। जो बाद में व्यवसायिक रूप से खेती में सफल रहा। अब सुधीर कम लागत में कई गुना कमाई कर लोगों की नजीर बन गए हैं। युवा किसान की इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।
सुधीर बताते हैं कि जल संकट, बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव, खराब गुणवत्ता के उत्पादन और उर्वरकों, कीटनाशकों की उच्च लागत जैसे मुद्दों का लगातार सामना करने के बाद उनके मन में यह विचार आया। इसके बाद हाइड्रोपोनिक प्रोजेक्ट बनाने पर काम करना शुरू किया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे केवल 5000 वर्ग फीट क्षेत्र में 50 किलोग्राम मीठे इतालवी तुलसी का उत्पादन कर रहे हैं और बिगबास्केट उनके सबसे बड़े ग्राहक में से एक हैं। कहा कि भविष्य में हम अपने कारोबार को उन शहरों में विस्तारित करेंगे जहां भवन की छत का उपयोग सब्जी उत्पादन के लिए किया जाता है।
24 गुना कम लगता है पानी
सुधीर देवकर बताते हैं कि उनकी इस खेती में उत्पादन के लिए प्रति माह 12000 लीटर पानी का उपयोग होता है। जो कि सामान्य से 24 गुना कम है। उनकी इस विधि में जलवायु परिस्थितियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। बिना प्रभावित हुए एक ही गति से गुणवत्ता वाली सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं। किसान सुधीर ने अपने खेत और इसकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नियंत्रित करने के लिए इन-हाउस मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है। वर्तमान में मुंबई, पुणे और बैंगलोर बाजार में 50 से अधिक फसलों और जलवायु पर नजर रखे हैं।
उन्होंने बताया कि हमने यह सारी तकनीक और कृषि पद्धति अपने दम पर विकसित की है। अब हम अन्य किसानों में जागरूकता फैलाना चाहते हैं। वे भी कुछ ऐसा बना सकते हैं और जलवायु परिस्थितियों, बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव, जल संकट और श्रमिक मुद्दों से खुद को सुरक्षित कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।