लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Increased arrival of tomatoes, if not sold, farmers are throwing them on the streets

टमाटर की बढ़ी आवक ने रुलाया: बिका नहीं तो फेंक रहे हैं किसान! दस रुपये में मिल रहा है तीन किलो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 19 Feb 2023 08:40 PM IST
सार

गजनेर थाना क्षेत्र में रेट नहीं मिलने से परेशान किसान मंडी लाए हुए टमाटर सड़कों पर फेंक रहे हैं। बाजार में तीन किलो टमाटर फुटकर दस रुपये में मिल रहा है। इसका कारण टमाटर की बढ़ी आवक है।

Increased arrival of tomatoes, if not sold, farmers are throwing them on the streets
गजनेर रोड पर फेंका गया टमाटर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर देहात में टमाटर की आवक बढ़ गई है। इसकी वजह दिन के तापमान में वृद्धि होना बताया जा रहा है। जल्द पकने से बाजार में आवक बढ़ गई है। इधर रेट धड़ाम हो गए हैं। दस रुपये में तीन किलो टमाटर फुटकर बाजार में मिल रहा है। वहीं, थोक में सवा रुपये के करीब प्रति किलो आढ़ती खरीद रहे हैं।


इधर बिक्री न होने से किसान टमाटर फेंकने को मजबूर है। सरवनखेड़ा क्षेत्र के जसवापुर, हरचंदपुर, जमरेही, मोहाना, आलापुर, भदौली, सरखेलपुर, पियासी व गंगागंज सहित कई गांवों में टमाटर की खेती होती है। किसान बहुतायत में टमाटर उगाते हैं।

सर्दी में बीस से तीस रुपये प्रति किलो में टमाटर बिक रहा था लेकिन इधर दिन का तापमान बढने से टमाटर जल्द पक जा रहा है। पका टमाटर अधिक समय तक रोका नहीं जा सकता। इसको लेकर सब्जी मंडी में टमाटर की आवक बढ़ गई है।

टमाटर का उत्पादन हुआ है अच्छा
इसकी वजह से रेट धड़ाम हो गए हैं। प्रति तीन किलो टमाटर केवल दस रुपये में मिल रहा है। किसान टमाटर लेकर गजनेर, सरवनखेड़ा व जिगनिसपूरवा की साप्ताहिक बाजारों में पहुंचते है। जानकार बताते हैं कि इस बार टमाटर का उत्पादन अच्छा हुआ है।

टमाटर ने बिकने से किसान फेंकने को मजबूर
बाजार में अधिक टमाटर आने से दाम गिर गए हैं। गजनेर बाजार में 10 रुपये में तीन किलो टमाटर की बिक्री हो रही है। किसान पूरा टमाटर नहीं बिकने पर फेंकने को मजबूर हैं। गजनेर निवासी छुटकू यादव, गंगागंज के विनीत कुशवाहा ने बताया कि टमाटर की खपत कम है।

सवा रुपये प्रति किलो पर खरीद रहे हैं आढ़ती
बाजार में रेट गिरने से कोई पूछ नहीं रहा है। गजनेर बाजार के सब्जी आढ़ती मोहम्मद चांद राइन ने बताया कि बाजार में बहुत अधिक टमाटर आ रहा है। थोक में एक कैरट टमाटर 30-40 रुपये में मिल रहा है। एक कैरट में 25 किलोटमाटर आता है। किसान का टमाटर केवल सवा रुपये प्रति किलो पर आढ़ती खरीद रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed