विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Expert Advice Dr JC Chandel for Cultivation of Capsicum nauni university solan himachal pradesh

विशेषज्ञ की सलाह: खेतों में ठहरने न दें बारिश का पानी, निकासी का करें उचित प्रबंध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सोलन Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 19 Aug 2019 03:57 PM IST
Expert Advice Dr JC Chandel for Cultivation of Capsicum nauni university solan himachal pradesh
डॉ. जेसी चंदेल, नौणी विवि के फल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष - फोटो : अमर उजाला

बारिश के मौसम में शिमला मिर्च की फसल में सड़न रोग सहित पत्तों में झुलसा रोग लग जाता है। इसके लिए खेतों में पानी की निकासी का उचित प्रबंध करना अति आवश्यक है। गले-सड़े फलों और पत्तों को निकालकर नष्ट कर दें। छिड़काव वर्षा के बाद ही करें। यदि अति आवश्यक है तो स्प्रे में स्टिकर का प्रयोग करें।



शिमला मिर्च तथा कड़वी मिर्च में फल सड़न और पत्तों का झुलसा रोग रोकने को 7-10 दिन के अंतराल पर बोर्डो मिश्रण 0.8 प्रतिशत, 800 ग्राम नीला थोथा प्लस 800 ग्राम अनबूझा चूना प्लस 100 लीटर पानी या ब्लाईटोक्स या मासटॉक्स 300 ग्राम 100 लीटर पानी का छिड़काव करें। इससे मिर्च में सड़न रोग सहित झुलसा पर नियंत्रण किया जा सकता है। यह छिड़काव बारिश के बाद ही करें।


बागवान इसका रखें ध्यान
शिमला सहित अन्य मध्यवर्ती क्षेत्रों में सेब तुड़ान का कार्य जारी है। ऊंचे क्षेत्रों में नाशपाती की अगेती किस्मों की तुड़ाई कर लें। इसके अलावा नर्सरी से घास समय-समय पर निकालें। नींबू प्रजाति के पौधों में सूक्ष्म तत्वों विशेष रूप से जस्ते की कमी को पूरा करने के लिए इसमें एक किलो जिंक सल्फेट प्लस 500 ग्राम अनबूझा चूना 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

इसके अलावा आम की गुठलियों की नर्सरी में बुवाई का कार्य किया जा सकता है। गेंदे की पनीरी को बीज उत्पादन या फिर पछेती खेती के लिए खेत में लगाएं। यह सभी जानकारियां डॉक्टर यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने दी हैं।

आपके सवालों के जवाब
सवाल : नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्रों में सितंबर में टमाटर की कौन-कौन सी किस्में लगाई जानी चाहिए।
- उमेश शर्मा नजदीक चौक मंडी
जवाब : टमाटर की किस्में सोलन लालिमा, हिमसोना, 7711 इन टमाटरों की किस्मों के बीजों को अगस्त के पहले सप्ताह में नर्सरी में लगाना चाहिए। इसके बाद इसे सितंबर के पहले सप्ताह तक नर्सरी से निकाल कर खेतों में रोपित करना चाहिए। 

सवाल : पांच हजार फीट ऊंचाई पर रूट स्टॉक या सीडलिंग पौधा ठीक रहेगा? यहां सिंचाई सुविधा नहीं है। नई प्लाटिंग करनी है, इसके लिए सेब की कौन-कौन किस्में लगानी चाहिए?
विज्ञापन
- भूप राम, करसोग, मंडी
जवाब : यदि इस क्षेत्र में सिंचाई सुविधा नहीं है तो सीडलिंग रूट स्टॉक को महत्व देना चाहिए। इसमें स्कारलेट स्पर, सुपर चीफ, जेरोमाइन, रेडकेप वैलटोड, रेडलम गाला जैसी किस्में लगाएं। ये समुद्र से 5 हजार फीट वाले क्षेत्र में लगाई जा सकती हैं। 

सवाल : आम की सबसे अच्छी किस्में कौन सी होती हैं। इनकी ग्राफ्टिंग कब की जाती है? 
- हंसराज गांव कोहू
जवाब : आम की ग्राफ्टिंग जुलाई में की जानी चाहिए। इसके अलावा इसे मार्च में भी लगाया जा सकता है, लेकिन बेहतरीन उपज के लिए इसे जुलाई में लगाया जाना चाहिए, जिससे अच्छी क्रोप तैयार होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें