{"_id":"6418070105d19354eb0457a6","slug":"baghpat-heavy-damage-to-mustard-and-wheat-crops-due-to-unseasonal-rains-2023-03-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather: बेमौसम बरसात से बढ़ी किसानों की चिंता, सरसों व गेहूं की फसल को भारी नुकसान, कई स्थानों पर ओलावृष्टि","category":{"title":"Agriculture","title_hn":"कृषि","slug":"agriculture"}}
Weather: बेमौसम बरसात से बढ़ी किसानों की चिंता, सरसों व गेहूं की फसल को भारी नुकसान, कई स्थानों पर ओलावृष्टि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 20 Mar 2023 12:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक बदले मौसम और लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों की फिक्र बढ़ गई है। बारिश और तेज हवाओं के कारण गेहूं और सरसों की फसलें खेतों में ही गिर गई हैं। ऐसे में किसानों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।
बेमौसम बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार को दिनभर धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चला। सोमवार को सुबह से धूप नहीं निकली, तेज हवाएं चली और मौसम नम रहा। दोपहर एक बजे मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत समेत वेस्ट यूपी के सभी जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। बागपत के सिंघावली छेत्र में ओलावृष्टि भी हुई, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विशेषों की मानें तो अभी दो दिन बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार आया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश व तेज हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी दो दिन बारिश के आसार हैं। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार को मेरठ का एक्यूआई 105 दर्ज किया गया। गंगानगर में एक्यूआई का स्तर 92 रहा। जयभीमनगर में 116 व पल्लवपुरम में 107 एक्यूआई दर्ज किया गया।
बागपत में फसलें धराशायी, गन्ना क्रय केंद्र पर तौल कार्य भी हुआ प्रभावित
बेमौसम बारिश से बागपत जनपद में सरसों और गेहूं की फसलें बारिश के तेज हवा चलने से धराशायी हो गई हैं। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ा गई। वहीं बरसात से गन्ना केंद्रो पर तोल का कार्य भी रुक गया।
सोमवार सुबह बेमौसम बारिश से पुसार, दोघट, गांगनौली, बामनौली, हसनपुर, टीकरी आदि गांवो में किसानों की फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। क्योंकि गेहूं की फसल गिर गई तो सरसों की फलियां टूट गई हैं।
किसान रविंद्र ने बताया कि गेहूं की फसल में बाली आ चुकी है और हवा के साथ बरसात होने से फसल गिर गई है। उधर बारिश के चलते गन्ना क्रय केंद्र पर भी तौल का कार्य रुक गया, जिस कारण गन्ना तोलने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।