रामपुर। गुरु पूर्णिमा पर साईं भक्तों ने र्साइं मंदिर से साईं बाबा की पालकी निकाली और उनका विशेष पूजन किया। यात्रा और पूजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
ज्वाला नगर स्थित साईं मंदिर से श्री सत्य र्साइं, शिव मंदिर समिति के तत्वाधान में मंगलवार सुबह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साईं बाबा की पालकी निकाली गई। साईं बाबा के जयकारे और भजन करते हुए भक्त नाचने लगे। पालकी यात्रा के संपन्न होने केबाद मंदिर में र्साइं बाबा का विशेष पूजन किया गया। शाम को सांई मंदिर में आयोजित भजन संध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सक्सेना, सुधीर कुमार, राजकुमार, आशु सक्सेना, विदित सक्सेना, राजीव सक्सेना, राजेश्वरी, अखिलेश, कमलेश, सति, रमा, अदिति, विपिन, रवि, शालिनी, नितिन कुमार, उत्कर्ष, महेश आदि ने भाग लिया।