रामपुर। निकाय चुनाव में छठे दिन नामांकन के लिए उम्मीदवारों का रेला उमड़ पड़ा। छठे दिन अध्यक्ष पद के लिए 35 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया। सदस्य पद के लिए रिकार्ड तोड़ 436 लोगों ने परचा दाखिल किया। अब तक परच दाखिल करने वालों की संख्या 805 तक पहुंच गई है। रामपुर पालिका में सबसे ज्यादा 187 लोगों ने सदस्य पद को नामांकन कराया है।
नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए 35 ने परचे दाखिल किए। मिलक चेयरमैन को मंगलवार को सबसे ज्यादा नौ परचे भरे गए। स्वार में अध्यक्ष पद को छह और ने नामांकन कराया। बिलासपुर पालिकाध्यक्ष पद को तीन, टांडा पालिकाध्यक्ष को पांच, मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष पद को चार और शाहबाद पंचायत के लिए पांच और ने नामांकन कराया। रामपुर पालिका में अध्यक्ष पद को रालोद के प्रत्याशी आसिम खां ने नामांकन कराया। वार्डों से 187 ने नामांकन किया। जिले भर में सदस्य पद केलिए 436 ने नामांकन कराया। रामपुर के वार्ड एक से रमेश गंगवार ने नामांकन कराया। वार्ड 13 से खुर्शीदा बेगम ने परचा दाखिल किया। वार्ड सात से वीर खालसा दल के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने भी नामांकन कराया है।