टांडा। तड़के अवैध खनन अथवा ओवर लोडिंग में सीज वाहन सदर बाजार में मुरादाबाद बस अड्डे पर हाईवे किनारे खड़े कर देने से दो घंटे से अधिक जाम के कारण भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
परिवहन विभाग ने खनन लेकर उत्तराखंड अथवा मसवासी की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर निकलने वाले ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। विभाग के एआरटीओ ने आज सुबह छह बजे खनन लेकर आ रहे मुख्य चौराहे पर थाने के सामने नाकाबंदी कर दो डंपर और तीन ट्रक सीज कर दिये। सीज किये वाहनों के लिए थाना परिसर में स्थान नहीं होने के कारण मुरादाबाद बस अड्डे के आसपास सड़क के दोनो किनारे पर वाहन खड़े कर देने से वाहन निकासी का रास्ता तंग हो गया। आज दुपहर बस और सीज ट्रकों के बीच तीसरा ट्रक फंस जाने के कारण दो घंटे से अधिक मार्ग पर यातायात बंद हो गया। भीषण गर्मी में हाईवे पर जाम लग जाने से यात्रियों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने सीज किये जाने वाले ट्रक सदर बाजार में खड़े करने की बजाये मंडी समिति में खड़ा किये जाने की उपजिलाधिकारी से मांग की है।