रामपुर। प्रमुख सचिव की एक कॉल ने सेहत महकमे में हड़कंप मचा दिया है। हुआ यूं कि सीएचसी (टीबी विभाग) में संविदा कर्मचारियों की कार्य में लापरवाही बरतने पर अदला-बदली की गई थी, लेकिन कर्मी इस आदेश को स्वीकार नहीं रहे हैं। उनकी इस मनमानी की खबर शासन तक पहुंची तो उन्होंने सीएमओ को फोन खटखटा दिया। अब अधिकारियों में उथल-पुथल मची हुई है।
टीबी अस्पताल के डिप्टी डीटीओ डा. एमएम माथुर के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी का संविदा स्टाफ कार्यरत है, लेकिन बीते साल स्टाफ के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई थी। शिकायत पर डीएम के आदेशानुसार उनका स्थान बदल दिया गया था। उन्होंने बताया कि टांडा के एलटी (लैब टेक्नीशियन) को शाहबाद, शाहबाद के एलटी को रामपुर और रामपुर के एलटी को टांडा शिफ्ट करने के आदेश दिए गए थे। वहीं शाहबाद और मिलक के एसटीएस (सुपरवाइजर) में अदला-बदली की गई थी। इस सत्र में रिन्यूवल होने के बाद से यह आदेश मान्य होने थे। लेकिन कर्मी इस आदेश को नहीं स्वीकार रहे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह मामला शासन तक उछल चुका है। प्रमुख सचिव ने भी इस पर सेहत अफसरों से जवाब तलब किया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएल पुष्कर ने भी संबंधित अधिकारी से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने को कहा है।