लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   भाजपा नेता के भाई के घर पांच लाख की चोरी

भाजपा नेता के भाई के घर पांच लाख की चोरी

Rampur Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
रामपुर। दो दिन की खोमाशी बाद एक बार फिर चोरों ने एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाते हुए बंद पड़े मकान से पांच लाख का सामान समेट लिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लांइस क्षेत्र की आवास विकास निवासी राजाराम दीक्षित का पटवाई में ईट का भट्ठा है। वे भाजपा नेता जागेश्वर दयाल दीक्षित के सगे भाई हैं। उनका परिवार दो दिन पहले अपनी रिश्तेदारी में देहरादून गया था। शुक्रवार की सुबह राजाराम अपने मकान को बंद कर पटवाई चले गए। वापस लौटे तो मेन गेट का ताला खुला हुआ था साथ ही कमरों के भी दरवाजे खुले हुए थे। कमरों का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। चोर यहां से अलमारी में रखे ढाई लाख रूपये नकद और करीब ढाई लाख के जेवर समेट कर ले जा चुके थे। कमरों के ताले टूटे पड़े देख उसने आसपास के लोगाें को इसकी सूचना दी तो सभी लोग मौके पर एकत्र हो गए और फिर पुलिस को भी सूचना दी गयी। पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और आस पास में पूछताछ की। दीक्षित की तरफ से थाना सिविल लांइस मे तहरीर दे दी गयी है पुलिस का कहना है कि मामले की जंाच की जा रही है चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दूसरी ओर भट्ठा स्वामी का कहना है कि चोर उसके घर से पांच लाख रुपये का सामान समेट कर ले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed