रामपुर। दो दिन की खोमाशी बाद एक बार फिर चोरों ने एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाते हुए बंद पड़े मकान से पांच लाख का सामान समेट लिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लांइस क्षेत्र की आवास विकास निवासी राजाराम दीक्षित का पटवाई में ईट का भट्ठा है। वे भाजपा नेता जागेश्वर दयाल दीक्षित के सगे भाई हैं। उनका परिवार दो दिन पहले अपनी रिश्तेदारी में देहरादून गया था। शुक्रवार की सुबह राजाराम अपने मकान को बंद कर पटवाई चले गए। वापस लौटे तो मेन गेट का ताला खुला हुआ था साथ ही कमरों के भी दरवाजे खुले हुए थे। कमरों का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। चोर यहां से अलमारी में रखे ढाई लाख रूपये नकद और करीब ढाई लाख के जेवर समेट कर ले जा चुके थे। कमरों के ताले टूटे पड़े देख उसने आसपास के लोगाें को इसकी सूचना दी तो सभी लोग मौके पर एकत्र हो गए और फिर पुलिस को भी सूचना दी गयी। पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और आस पास में पूछताछ की। दीक्षित की तरफ से थाना सिविल लांइस मे तहरीर दे दी गयी है पुलिस का कहना है कि मामले की जंाच की जा रही है चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दूसरी ओर भट्ठा स्वामी का कहना है कि चोर उसके घर से पांच लाख रुपये का सामान समेट कर ले गए हैं।