रामपुर। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले के मामले में आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन न्यायालय के रिक्त होने की वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब 15 जून को इस प्रकरण की सुनवाई होगी।
31 दिसंबर 07 की रात आतंकियों ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला बोलते हुए सात जवानों समेत आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। खुलासे में जुटी टीमों ने हमले के चालीस दिन बाद पाक आतंकी इमरान शहजाद, मुहम्मद फारूख समेत शबाउद्दीन उर्फ सबा, फईम, जंगबहादुर, मुहम्मद शरीफ, मुहम्मद कौसर और गुलाब खां को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब तक वादी रिटायर्ड दारोगा ओमप्रकाश समेत दो की गवाही पूरी हो चुकी है। अभी अभियोजन की ओर से करीब तीन सौ गवाह पेश होने हैं। शुक्रवार को पाक आतंकियों समेत सभी आतंकियों को कड़ी सुरक्षा में प्रभारी स्पेशल जज(ईसी एक्ट)/एडीजे एक्स कैडर नरेंद्र सिंह की कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के लिए 15 जून तक की तारीख मुकर्रर कर दी गई है। पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था जबर्दस्त कड़ी की गई थी।