रामपुर। पनवड़िया बिजलीघर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रांसफार्मर लगाने के काम में जुटे तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए। तीनों बुरी तरह झुलस गए थे। इस हादसे से बिजली घर में हड़कंप मच गया। बिगड़ी हालत में तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया तो वहीं एक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
132 केवी पनवड़िया बिजली घर में नया ट्रांसफार्मर रखे जाने पर कार्य चल रहा है। 40 मेगा वाट एंपियर के स्थान पर 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है। इसी कार्य के चलते ठेके पर मजदूरों को काम में लगाया गया था। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर को रखवाने के बाद डेल्टा अर्थिंग का कार्य करते वक्त अचानक जिला मुजफ्फनगर के निवासी तीन मजदूरों को करंट लग गया। पावर का झटका इतना जबरदस्त था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। बिजली घर में चीख पुकार शुरू हुई और झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर दौड़े। अस्पताल में जौनी (18) पुत्र रमेश चंद्र और रोशन (28) पुत्र रामसिंह की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। वहीं अनुज (27) पुत्र सतवीर सिंह की हालत में सुधार बताया जा रहा है।