सैदनगर। अजीमनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार सर्राफ और उसके बेटे को तमंचे के बल पर लूट लिया। बदमाश उसके पास से करीब एक लाख रुपये की ज्वैलरी और नगदी लूटक र ले गए। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला चाह इच्छाराम निवासी नरेश रस्तोगी की टांडा क्षेत्र के लालपुरकलां में सर्राफ की दुकान है। मंगलवार देर शाम नरेश अपने बेटे यश रस्तोगी के साथ दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था। बाइक सवार पिता पुत्रों को जौहर यूनीवर्सिटी के निकट स्थित सींगनखेड़ा गांव के सामने पीछे से आते बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों की बाइक को रोक लिया। बाइक के रुकते ही बदमाशों ने पिता पुत्र पर तमंचा तान दिया और फिर जेवर से भरा बैग छीन लिया साथ ही जेब से भी बीस हजार रुपये भी लूट लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने केबाद बदमाश मौके से धमकाते हुए फरार हो गए। बाद में पिता पुत्रों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गए। घटना केबाद पीड़ितों ने मामले की जानकारी एकता तिराहे पर जाकर पुलिस को दी। एकता तिराहा चौकी ने मामले की जानकारी अजीमनगर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काबिंग भी की,लेकिन पुलिस के हत्थे बदमाश नहीं चढ़े। फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ितों के मुताबिक बदमाश करीब एक लाख रुपये का सामान लूटकर ले गए। अजीमनगर एसओ कुशलवीर सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध है।