रामपुर। पनवड़िया बिजलीघर में ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य से नगर के कई इलाकों की बिजली सेवा प्रभावित रही। कई क्षेत्रों में मात्र 12 घंटे बिजली बहाल की गई, जबकि इतना ही वक्त लोगों को मुश्किलों के साथ बिताना पड़ा।
गौरतलब हो कि पनवड़िया बिजली घर में चालीस मेगवाट एंपियर ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है। जिस कारण कई इलाकों में रोस्टिंग की जानी थी। एसडीओ चतर सिंह व रामसरन सिंह ने बताया कि इस कार्य केदौरान एक फीडर से ही बिजली की सप्लाई हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पटवाई, डूंगरपुर, मिलक, गवर्नमेंट प्रेस, जिला अस्पताल आदि क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और शाम 8 बजे से रात 2 बजे तक बिजली सप्लाई दी जाएगी। वहीं रजा इंटर कालेज, पहाड़ी गेट, खौद, बरेली गेट, पंजाब नगर आदि में दोपहर दो बजे से सुबह 8 बजे और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक बिजली सेवा बहाल रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर वासियों को 2 जून तक बिजली की समस्या से दोचार होना पड़ेगा। पनवड़िया बिजली घर में ट्रांसफार्मर परिवर्तन के चलते ऐसा होगा। नगर के कई इलाके रोस्टिंग से प्रभावित रहेंगे।