लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   अवैध वसूली में डिप्टी रेंजर और वन दारोगा

अवैध वसूली में डिप्टी रेंजर और वन दारोगा

Rampur Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
स्वार। वन चेक पोस्ट पर सपा नेता की शिकायत पर अधिकारियों ने अवैध वसूली के 72 हजार रुपये बरामद किए थे। इस मामले में डिप्टी रेंजर, वन दरोगा, वन रक्षक समेत ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों के खिलाफ पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तराखंड सीमा के निकट स्वार बाजपुर मार्ग पर शिकारपुर गंाव के सामने वन चैक पोस्ट पर तैनात वनकर्मी भारी वाहनों से अभिवहन शुल्क वसूली कर अभिवहन पास जारी कर रहे थे। 22 मई की देर रात रामपुर शहर निवासी सपा नेता मुमताज मियां फूल समर्थकाें के साथ चेक पोस्ट पहुंचे और वन कर्मियों को अवैध वसूली करने की सूचना उच्च अधिकारियाें को दी। नायब तहसीलदार सूरज कुमार यादव एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक गिरीश प्रसाद राज मौके पर पहुंच गए। सपा नेता को समझाबुझाकर शांत कराकर चेक पोस्ट पर मौजूद कैश का मिलान काटी गई रसीदोें से किया गया। इसमें अभिलेखों के अनुसार काटी गई रसीदों एवं कैश की जांच करने पर मौके पर एक लाख 38 हजार की धनराशि पाई जानी थी। चेक पोस्ट पर तैनात डिप्टी रेंजर केपी सिंह, वन दारोगा राजकुमार, वन रक्षक मदन शर्मा के पास से 2 लाख 10 हजार 9 सौ 70 पाए गये। इस प्रकार काटी गयी रसीदों से 72 हजार 160 रुपये अधिक पाये गए। मौके पर पहुंचे रेंजर दिलीप श्रीवास्तव समेत मौजूद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जवाब नही दे सके थे। इसमें वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने मामले को गंभीरता से लिया। आला अधिकारियाें को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह बाद नायब तहसीलदार सूरज कुमार यादव एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक गिरीश प्रसाद राज की ओर से पुलिस ने डिप्टी रेंजर केपी सिंह, वन दरोगा राज कुमार, वन रक्षक मदन शर्मा एवं मौके से फरार दो पुलिस कर्मियों हरि राम एवं रोहित मलिक के खिलाफ धारा 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल डीसी शर्मा ने बताया कि वन अधिकारियोें सहित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed