टांडा/दढ़ियाल। क्षेत्र के तीन गांवों में आठ नकाबपोश बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। बदमाशों ने नौ घरों को निशाना बनाते हुए चार लाख से अधिक के जेवर और नगदी लूट ली। सात घटनाओं की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मंगलवार की रात बदमाशों के कहर से थाना क्षेत्र दहल गया। आठ से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने देर रात रूपापुर में दो भाईयों सहित तीन घरों को निशाना बनाया। बदमाश अलग अलग ग्रुप में बंटकर चंद्रभान सिंह और विक्रम सिंह पुत्र सुम्मेर सिंह के घर घुस गए। तमंचे के बल पर परिजनों को बंधक बनाकर दो जोड़ पेंडिल, दो चेन, अंगूठी के अलावा साढ़े चार हजार नकदी लूट ली। वहीं पड़ोस में रहने वाले नन्हे सिंह पुत्र भूरा सिंह के घर से पांच हजार नकद, ढाई सौ ग्राम चांदी सहित चालीस हजार का सामान लूट लिया। बदमाशों ने इसके बाद नगलिया में मिस्त्री का काम करने वाले अशरफ अली पुत्र अफसर अली के बिना चार दीवारी के मकान पर धावा बोला। बरामदे में सो रहे मिस्त्री और पत्नी फरमूदी सहित छह बच्चों के हाथ पीछे कर बांध दिये। यहां से बदमाशों ने यहां से सोने की चेन, झाले, कानों की बाली, टीप सहित दो तोला सोना और पाजेब, दस्तबंद, गले का सेट सहित आधा किलो चांदी के आभूषण के साथ ही तीन हजार रूपये लूट लिये। यहां घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पास के गांव भोला नगला में पांच घरों में डाका डाला। सखावत पुत्र सलामत के घर से 12 हजार नकद सहित सोने के कुंडल, नाक का फूल सहित तीन तोला सोना और दो सौ ग्राम चांदी के आभूषण लूट लिये। इसके अलावा जगदीश पुत्र रामकिशोर के यहां से मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण लूट ली। यहीं के रमजानी पुत्र नजर मुहम्मद, फारूक पुत्र खलील और मेंहदी हसन पुत्र चाऊ के घर से एक लाख से अधिक के आभूषण, नकदी लूटकर फरार होने में सफल हो गये। थाने में सात घटनाओं का चोरी में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।