रामपुर। इलाहाबाद में बुधवार को हुए विस्फोट की धमक रामपुर तक सुनी गई। इसके बाद प्रदेश भर में अलर्ट घोषित किया गया है। इस प्रकरण के बाद जिले भर में पुलिस सतर्क हो गई। कई जगह चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
इलाहाबाद में बुधवार को कूड़े के ढेर में बम विस्फोट हो गया,जिससे वहां छह बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद यूपी पुलिस ने प्रदेश भर में अलर्ट घोषित कर दिया। अलर्ट घोषित होते ही जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने जहां रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को खंगाला वहीं सड़कों पर भी वाहनों की चेकिं ग शुरू कर दी गई है। स्टेशन पर यात्रियों और उनके सामान को खंगाला गया। इस दौरान यात्रियों में खलबली मची रही। इसके अलावा सिविल लाइंस चौराहा, आवास विकास कालोनी, शाहबाद गेट, नवाब गेट समेत अन्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने वाहन चेकिंग भी की। जिले भर केकोतवालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। देर रात तक चेकिंग का काम होता रहा। अचानक हुई चेकिंग से शहर भर में खलबली मची रही। एसपी डा. प्रीतिंदर सिंह ने भी सभी थानाध्यक्षों से चेकिंग करने और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।