रामपुर। केंद्र की यूपीए-2 सरकार केंद्र में सत्ता हासिल करने की तीसरी वर्षगांठ मना रही है। इस सरकार ने तीन साल में 16 बार पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की है। बुधवार की गई वृद्धि को जोड़ दिया जाए, तो पिछले तीन साल में पेट्रोल की कीमतें लगभग 23 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी हैं। वही केंद्र सरकार ने पिछले तीन सालों में डीजल के रेट में आठ रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।
पेट्रोलियम डीलर्स के मुताबिक पिछले तीन साल में पेट्रोल का रेट 47 फीसदी और डीजल का रेट 25 फीसदी तक बढ़ गया है। तीन साल पहले पेट्रोल का रेट रामपुर में लगभग 46 रुपये प्रति लीटर के आसपास था। बुधवार को कीमतों में वृद्धि किए जाने से पहले तक इसका रेट 69.30 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था। लगभग दो साल पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को विनियंत्रित करने का फैसला लिया था और ऑयल कंपनियों को यह छूट दे दी थी कि वे हर पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कीमतें घटा बढ़ा सकते हैं। इसके बाद भी सरकार ने कीमतों को नियंत्रित किए रखा। यूपी सहित अन्य कई राज्यों के विधानसभा चुनावों को दौरान पेट्रोल की कीमतों में आयल कंपनियों कहने के बाद भी इजाफा नहीं किया गया। आयल कंपनियों द्वारा पेट्रोल के रेट में 7.5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किए जाने के बाद रामपुर में साधारण पेट्रोल का दाम लगभग 78 रुपये प्रति लीटर के आसपास होगा तो स्पीड पेट्रोल का रेट 81 रुपये प्रति लीटर के आसपास निर्धारित होगा।
रामपुर में पेट्रोल के रेट
पुराना रेट नया रेट
69.30 (साधारण) 78.00
72.05 (स्पीड) 81.00